नकली दवा पकडऩे वाले अधिकारी को जान से मारने की धमकी, मांगी सुरक्षा

पटना। गोविंद मित्रा रोड स्थित उदय पैलेस, न्यू उदय पैलेस और महिमा पैलेस की दवा दुकानों में छापेमारी करने वाले ब्रांड प्रोडेक्शन कंपनी के निदेशक मुस्तफा हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है। इसे देखते हुए निदेशक ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। इससे पहले उन्होंने एसके नगर व बुद्धा कॉलोनी थाने में धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीडि़त ने बताया कि वह स्थायी रूप से राजीव नगर इलाके का निवासी है। नकली दवा पकडऩे के बाद उनको मोबाइल नंबर 7765952883 फिर दूसरे मोबाइल नंबर 8434271454 नंबर से फोन कर आरोपियों ने मारने की धमकी दी है। पीडि़त को फोन पर सुधर जाने और थाने में दर्ज नकली दवा केस मामले को वापस लेने को कहा गया है। पुलिस को दिये बयान में पीडि़त ने बताया कि 21 नवंबर को जीएम रोड के कई दवा दुकानों में छापेमारी की गई। यहां करीब सात लाख की नकली दवा पकड़ी गई। इसके बाद पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं, जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित के कॉल डिटेल्स की लोकेशन पता कर जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।